गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली से दस दिन पहले अपराधियों के द्वारा बंदूक की नोक पर एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इस दौरान अपराधियों ने लड़की के घर पर फायरिंग भी की थी, जिसमें लड़की का भाई बाल-बाल बच गया था. इसके बाद लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर रायडीह थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था.
थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृत लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस हमेशा खाली हाथ लौट जा रही थी. शुक्रवार की रात जब रायडीह और पालकोट पुलिस लड़की की खोजबीन के लिए नामजद अभियुक्त के गांव पहुंची तो अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रायडीह थाना के एक एएसआई और नामजद अभियुक्त एक-दूसरे की गोलीबारी में घायल हो गए.