झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस और उग्रवादी के बीच मुठभेड़, एक पुलिस जवान और एक उग्रवादी घायल

गुमला में अपह्रत लड़की को खोजने जब रायडीह और पालकोट पुलिस नामजद अभियुक्त के गांव पहुंची तो अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रायडीह थाना के एक एएसआई और नामजद अभियुक्त एक-दूसरे की गोलीबारी में घायल हो गए.

By

Published : Mar 21, 2020, 9:08 PM IST

Encounter between police and militant in gumla
पुलिस और उग्रवादी

गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के नवागढ़ पतराटोली से दस दिन पहले अपराधियों के द्वारा बंदूक की नोक पर एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इस दौरान अपराधियों ने लड़की के घर पर फायरिंग भी की थी, जिसमें लड़की का भाई बाल-बाल बच गया था. इसके बाद लड़की के परिजनों ने इस मामले को लेकर रायडीह थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था.

देखिए पूरी खबर

थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृत लड़की की सकुशल वापसी के लिए लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस हमेशा खाली हाथ लौट जा रही थी. शुक्रवार की रात जब रायडीह और पालकोट पुलिस लड़की की खोजबीन के लिए नामजद अभियुक्त के गांव पहुंची तो अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में रायडीह थाना के एक एएसआई और नामजद अभियुक्त एक-दूसरे की गोलीबारी में घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:रांची: पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, डीसी ने जारी किया आदेश

अपराधी के घायल होते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा और अपहृत लड़की को छुड़ाते हुए घायल अपराधी के पास से अवैध हथियार पीएलएफआई का पर्चा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस अपनी अभिरक्षा में घायल अपराधी को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रही है. इस मामले पर जिले के एसपी ने बताया कि एक सप्ताह पहले रायडीह थाना क्षेत्र से एक लड़की का अपहरण हो गया था. इसकी बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details