झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, गुमला में फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं भी बंद

सिसई प्रखंड मुख्यालय में दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दो युवक घायल हो गए हैं, जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव हो गया है. ऐसे में पुलिस सख्त हो गई है. पूरे जिले में लॉकडाउन को और व्यापक कर दिया गया है. यहां तक की इमरजेंसी सेवा भी फिलहाल बंद कर दी गई है.

Coronavirus Update jharkhand, Coronavirus in Jharkhand, corona in jharkhand, Corona patient in jharkhand, violence in gumla, झारखंड में कोरोना, झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना मरीज झारखंड
गुमला में पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 8, 2020, 3:38 PM IST

गुमला: बीती रात जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय में दो गुटों के बीच हुए झड़प के बाद एक युवक की मौत हो गई है. वहीं दो युवक घायल हो गए हैं, जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव हो गया है. ऐसे में सिसई का यह मामला पूरे जिला में नहीं फैले इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में तालाबंदी के दौरान सख्ती बरतते हुए लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं में आने वाले दवा दुकानें, सब्जी दुकान को भी पूरे जिले में बंद करा दिया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी सड़कों पर निकले लोगों पर सख्ती बरतते हुए उन्हें वापस अपने घर भेजा जा रहा है.

देखें पूरी खबर
दवा दुकानदारों को चेतावनीवैसे आकस्मिक सेवाओं में आने वाली दवा दुकानों को बेहद संगीन मामला होने के बाद ही बंद कराया जाता है. ऐसे में जिस तरह से पूरे गुमला जिला में दवा दुकान तक को बंद करा दिया गया इससे यह साफ जाहिर होने लगा है कि किसी भी परिस्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर चौकस है. खुद जिला के उप विकास आयुक्त शहर में घूम घूम कर जिन दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आधे शटर को उठाकर दवा की बिक्री कर रहे थे उन्हें चेतावनी देकर बंद करा दिया. विकास आयुक्त ने दुकानदारों से कहा कि अगर दोबारा दुकान खुली दिखी तो ऐसे में लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के लक्षण वाले युवक की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल


आवश्यक सेवाएं भी बंद
इस मामले पर जिले के विकास आयुक्त ने बताया तालाबंदी के दौरान कुछ लोगों का बेवजह अपने घरों से बाहर निकलकर घूमते हुए देखा जा रहा था. जिसकी वजह से सख्ती बरती गई है. यहां तक कि जिला में सभी आवश्यक सेवाओं को भी बंद करा दिया गया है, जिसमें दवा दुकानें भी शामिल हैं. हालांकि, उप विकास आयुक्त ने सिसई मामले पर एक शब्द भी नहीं कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details