झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल में बच्चियों के सिर पर पानी का बोझ, कैसे आगे बढ़ेगा झारखंड - Bishunpur Block Headquarters

जिले के घाघरा क्षेत्र के तुसगांव में आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय के बच्चियों से पानी भरवाने का काम करवाया जा रहा है. स्कूल में किसी भी तरह के पानी की व्यवस्था नहीं है, इसलिए मजबूरी में पढ़ने आई बच्चियों को ही पानी लाना पड़ता है.

बाहर से पानी लाती बच्चियां

By

Published : Sep 18, 2019, 8:05 PM IST

गुमला: जंगलों और पहाड़ों में रहकर अपनी आजीविका चलाने वाले विलुप्त प्राय आदिम जनजाति के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कल्याण विभाग द्वारा संपोषित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय चलाया रहा है. स्कूल के संचालन का जिम्मा विकास भारती एनजीओ को दिया गया है. मगर जिले के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के तुसगांव आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों की स्थिति काफी दयनीय है.

वीडियों में देखिए पूरी खबर

स्कूल में पढ़ाने के बजाए बच्चियों दैनिक कार्यों के लिए पानी भरवाया जा रहा है. सरकार लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर इन बच्चियों को सुविधा मुहैया करवाने का दावा करती है फिर भी पढ़ने पहुंची बच्चियां से पानी भरवाया जाता है. अब ऐसे में इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम और बाल श्रम कानून दोनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पैसों की तरह करनी पड़ेगी पानी की एकाउंटेंसी, दयनीय स्थिति में रांची के डैम

शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन

आपको बता दें कि विकास भारती वही एनजीओ है जिस के सचिव को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. लेकिन अब इसी एनजीओ के द्वारा संचालित आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों से उनके शिक्षा का अधिकार अधिनियम का एवं बाल श्रम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - नक्सली कर रहे अपना 15वां वर्षगांठ मनाने की तैयारी, पोस्टर चिपका कर सरकार से किए सवाल

विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हर रोज वह बाल्टी लेकर चापाकल जाती हैं और फिर वहां से पानी भर कर वापस स्कूल आती हैं.

पानी की नहीं है कोई व्यवस्था

प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है. जिसके चलते शौचालय, स्नान एवं अन्य कार्यों के लिए बच्चियां प्रत्येक दिन पानी लाती हैं. वहीं, इस संबंध में जब जिला कल्याण पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले में जितने भी आवासीय विद्यालय हैं सभी कल्याण विभाग के ही हैं. कुछ विद्यालय का संचालन विभाग कर रही है जबकि कुछ विद्यालयों का संचालन एनजीओ द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - गांधी ने मृत्यु को बताया था 'सच्चा मित्र'

विकास भारती एनजीओ करता है संचालन

प्रधानाध्यापक का कहना है कि घाघरा प्रखंड में जो आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय है उसको विकास भारती नाम का एनजीओ संचालित कर रहा है. उन विद्यालयों में भी वही सुविधाएं हैं जो कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में है. जब उनसे आदिम जनजाति की बच्चियों से पानी भरवाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details