गुमला: जिले के सदर अस्पताल (Gumla Sadar Hospital) में एक शराबी शराब की बोतल लेकर ही पहुंच गया. शराबी वार्ड नंबर 125 में भर्ती अपने दोस्त का हालचाल लेने पहुंचा था. इस दौरान उसने मरीजों के बीच बैठकर महफिल भी लगाया और मरीजों के परिजनों को भी शराब पिलाई. मामले की सूचना ड्यूटी पर तैनात नर्स मधु कुजूर तक पहुंची, जिसके बाद नर्स ने गार्ड को बुलाया और नशेड़ी को अस्पताल से बाहर निकलवाया. वहीं इस मामले की जानकारी सदर थाना को भी दी गई, जिसके बाद एसआई दबंग पांडे मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
इसे भी पढे़ं: महिला से वृद्धा पेंशन दिलाने के एवज में पैसा और मुर्गा की मांग, उपायुक्त ने दिए जांच के निर्देश