गुमला: शहर के महावीर चौक में पिछले 10 दिनों से अधिक समय से नाली का गंदा पानी सड़क में बह रहा है. इसे लेकर गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन से मिलकर समस्या का समाधान करने के लिए गुहार लगाई. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
शहर को बंद करने की चेतावनी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई दिनों से महावीर चौक में सड़क का गंदा पानी बह रहा है. जिसके कारण राहगीरों के साथ-साथ लोगों को परेशानी हो रही है. गंदा पानी नाली से निकलकर लोहरदगा रोड में भी फैल रहा है. नालियों का गंदा पानी सड़क में आने को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ. ऐसे में आगामी 26 जनवरी से पहले तक अगर नाली की साफ सफाई नहीं की जाती है तो गुमला शहर को बंद और चक्का जाम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सफाईकर्मियों की 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल खत्म, शहर में लगा है कचरे का अंबार