गुमला: सदर अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और एक नर्स का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार रविवार 7 जून की देर रात जिले में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जिसमें गुमला सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स शामिल हैं. सोमवार को जब इस बात की जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मियों को मिली. तो अस्पताल में सनसनी फैल गई. अस्पताल में कार्यरत कर्मियों ने खुद की कोरोना जांच कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलकर बातें रखी. जिसके बाद सिविल सर्जन की अगुवाई में सभी अस्पताल कर्मी जिले के उपायुक्त से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया.
दो लोगों की रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव
रविवार 7 जून को जो दो अन्य लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. उसमें डुमरी प्रखंड क्षेत्र के करनी पंचायत क्षेत्र का एक प्रवासी श्रमिक है. यह प्रवासी श्रमिक गुड़गांव हरियाणा से 28 मई को गुमला आया था. चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद उक्त श्रमिक को डुमरी प्रखंड के नावाडीह पंचायत में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 29 मई को भेजा गया था. श्रमिक का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद उसके समुचित इलाज के लिए सोमवार को गुमला सदर अस्पताल बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में पहली बार एक साथ चलेंगे 4 कंपनियों के मालवाहक जहाज, IWAI ने दी अनुमति
वहीं, अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड के जरडा पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव की एक 19 वर्षीय युवती की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह युवती भी गुड़गांव से 28 मई को ही गुमला आई थी. जिसका अभी चिकित्सीय जांच और अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद युवती को 29 मई से जारी प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद युवती को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.