झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के गुमला दौरे को लेकर अंतिम चरण में तैयारी, अधिकारियों ने सुरक्षा का लिया जायजा - Gumla News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 जून को गुमला जाएंगे. वहां कई योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण और कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र (Appointment letter for new reinstatement) देने की योजना है. गुमला में सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.

CM Hemant Soren Gumla tour
CM Hemant Soren Gumla tour

By

Published : Jun 7, 2022, 2:08 PM IST

गुमला:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के संभावित गुमला दौरे की प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को परिसंपत्ति वितरण करने के साथ-साथ नई बहाली को नियुक्ति पत्र वितरण करने की भी संभावना है. सीएम के गुमला दौर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:आचार संहिता उल्लंघन का मामला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोर्ट में सीआरपीसी 205 के तहत दिया आवेदन

मालूम हो कि मुख्यमंत्री का 8 जून को गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम (Paramveer Albert Ekka Stadium Gumla) में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत सीएम पुराने और नए लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजना का लाभ प्रदान करेंगे. इसके अलावा विभाग में हुए नई बहाली में नियुक्त लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करने की भी तैयारी है.

देखें पूरी खबर

सीएम के गुमला दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक और डीडीसी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल जाकर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही डीडीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. 8 जून को मुख्यमंत्री के गुमला आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सीएम हेमंत सोरेन के गुमला आगमन पर यूपीए के घटक दल जेएमएम, कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details