गुमला: अब तक सूबे की सत्ता में सहयोगी कांग्रेस पार्टी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच सहायता पहुंचाने के लिए सहायता केंद्र नहीं खोला गया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी आज गुमला जिला मुख्यालय में कांग्रेस कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम की शुरुआत करते हुए जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों के बीच चावल, दाल, आलू, तेल, मसालों के पैकेट का वितरण किया गया. जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई लोगों की भीड़ कांग्रेस कंट्रोल रूम के समीप इकट्ठी हो गई.
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण कई लोगों के समक्ष कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में हमारी पार्टी ने ऐसे समय में जरूरतमंदों के लिए कांग्रेस कंट्रोल रूम बनाया है. इस कंट्रोल रूम से पार्टी के द्वारा सभी जरूरतमंदों के बीच पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे और उन्हें मदद पहुंचाएंगे. हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक लोगों तक हम पहुंचे और उन्हें राहत पहुंचाएं. इस दौरान एक भी व्यक्ति नहीं छूटे.