गुमलाः शहर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में 1,01,447 लाभुकों के बीच कुल 8699.53486 करोड़ रूपये की परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम 08 महत्वपूर्ण सूचकों यथा मानवता, कर्तव्य, श्रमेंववंदते, तृप्ति, निरोगीभवः, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति के विषय पर विशेष रूप से केन्द्रित हैं. जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 01,01,447 लाभुकों के बीच 8699.53486 करोड़ रूपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया.
शिविर के माध्यम से कानूनी जानकारी सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश गुमला संजय कुमार चन्द्रयावी ने कहा हम लोगों के हित के लिए कार्य करते हैं.
यह भी पढ़ेंःपलामू के रहने वाले नौसेना अधिकारी को पालघर में जिंदा जलाया, चेन्नई से किया गया था अगवा
जागरूकता शिविर के माध्यम से न सिर्फ कानूनी जानकारी दी जाती है अपितु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जाता है.
इस कार्यक्रम के माध्यम से कम से कम समय में लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. उन्होंने कहा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने बताया शिविर के माध्यम से 01,01,447 लाभुकों के बीच कुल 8699.53486 करोड़ रूपये की परिसम्पतियों का वितरण किया गया.
साथ ही जिला के सभी प्रखण्डों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. सरकार की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचे. उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाएं पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहता है.