झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या में रखी गई राम मंदिर की आधारशिला, हनुमान की जन्मस्थली आंजन में उमड़े श्रद्धालु - भक्तों ने हनुमान जन्मस्थान आंजन गुमला का दर्शन किया

प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आधारशिला रखी. बता दें कि खुशी के इस माहौल में महाबली हनुमान के जन्म स्थल गुमला जिला में भी खुशियां मनाई जा रही हैं. गुमला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पहाड़ पर स्थित आंजन धाम में जहां महाबली हनुमान का जन्म स्थल माना जाता है, वहां भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए पूजा अर्चना की.

Devotees thronged Hanuman birthplace anjan gumla, news of Hanuman birthplace anjan gumla, anjan dham gumla, foundation of ram temple, हनुमान जन्मस्थान आंजन गुमला, आंजन धाम गुमला, भक्तों ने हनुमान जन्मस्थान आंजन गुमला का दर्शन किया, राम मंदिर की नींव
आंजन धाम

By

Published : Aug 5, 2020, 7:25 PM IST

गुमला: 5 अगस्त यह एक ऐसी तारीख है जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आधारशिला रखी.

देखें पूरी खबर

सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए पूजा अर्चना
अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर पूरे विश्व में फैले हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है. इस दिन को लोग एक त्योहार के रूप में मना रहे हैं. चाहे सत्तारूढ़ दल के लोग हों या विपक्ष के लोग सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग भी राममय हो गए हैं और राम के ही गुणगान कर रहे हैं. वहीं, इस खुशी के माहौल में महाबली हनुमान के जन्म स्थल गुमला जिला में भी खुशियां मनाई जा रही है. गुमला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पहाड़ पर स्थित आंजन धाम में जहां महाबली हनुमान का जन्म स्थल है, वहां भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें-जेसीबी चालक और मुंशी पर हत्या का आरोप, गड्ढे में मिट्टी डालने के दौरान दबा था अंकित

कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु
इस पावन मौके पर खुद को महाबली हनुमान के वंशज कहे जाने वाले जनजाति समुदाय की महिलाओं ने भी हनुमान जी की पूजा अर्चना की. इस मौके पर गुमला जिला के साथ-साथ पड़ोसी जिला लोहरदगा, लातेहार से भी भक्तों ने आकर हनुमान जी का दर्शन किया. भक्तों ने कहा कि आज अयोध्या में श्री राम मंदिर की आधारशिला रखी गई, जिसके कारण ये दिन बेहद खास है. ऐसे में वे प्रभु श्री राम के परम भक्त पवनसुत हनुमान की जन्मस्थली आंजन धाम में आकर हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details