झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: पेड़ से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत - चटकपुर गांव गुमला

गुमला के चटकपुर गांव में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. इसमें बाइक सवार मौके पर मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.

death of bike riders in gumla
गुमला: पेड़ से टकराया बाइक सवार, दो लोगों की मौके पर मौत

By

Published : May 20, 2021, 11:33 AM IST

गुमला:चैनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक गुरुवार को चटकपुर गांव में पेड़ से टकरा गई. हादसे में रविन्द्र बेक नाम के शख्स की मौत हो गई. वह चैनपुर कोंनकेल का रहने वाला था. वहीं, मोटरसाइकिल सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गांव तिलहैंय टोली के रहने वाल घायल 20 वर्षीय अनिल तिर्की को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

गुमला में सड़क हादसा

इसे भी पढ़ें-रामगढ़: पानी में हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

थाना प्रभारी ने पहुंचाया अस्पताल

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर भीड़ लगाए ग्रामीण भागने लगे. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी किसी ने घायल शख्स को हाथ तक नहीं लगाया. इस पर मौके पर मौजूद महिलाओं ने घायल को उठाकर पुलिस वाहन में अस्पताल ले जाने के लिए रखना चाहा तो कुछ लड़के आगे आए. सबकी मदद से घायल को थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details