गुमला: जिला के बसिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में एक नवजात शिशु का शव मिले से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि रविवार की रात स्थानीय बैंक मोड़ के पास पॉल इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान के करीब एक नवजात बच्चे के शव को फेंक दिया गया था.
गुमला में नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में नवजात का शव बरामद
गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
और पढें- पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के मामले में सुनवाई टली, 3 मार्च को सुनाया जाएगा फैसला
सोमवार की सुबह जब पॉल अपनी दुकान खोल कर सफाई के लिए बाहर निकले तो कपड़े में लिपटे नवजात बच्चे के शव को देखा. उन्होंने इसकी जानकारी आस पास के लोगों को दी. लोगों को जैसे-जैसे नवजात के शव मिलने की जानकारी मिलते गई वहां भीड़ इक्कठ्ठी होती गई. बाद में मामले की जानकारी बसिया थाना को दी गई जिसके बाद बसिया पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. इस मामले पर बसिया थाना प्रभारी ने बताया कि एक शिशु का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की तहकीकात लगातार जारी है.
TAGGED:
Gumla news