गुमला: जिले के जारी-थाना क्षेत्र के सीकरी पंचायत अंतर्गत गढ़ा असरो निवासी 25 वर्षीय असीम लकड़ा की हत्या कर शव को डैम में पत्थर से बांधकर फेंक दिया था. इस संबंध में मृतक के पिता ख्रिस्तोफर लकड़ा ने 26 अप्रैल को जारी थाने में लापता का सनहा दर्ज कराया था. इसे लेकर पुलिस ने तीन लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-गुमला: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, खुद को भी किया आग के हवाले
गांव के युवाओं ने मारा
आवेदन पर कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु दारोगा दीपक रोशन, अजय रजक और एएसआई बिनोद शर्मा की ओर से दल बल के साथ बारडीह गांव पहुंचे और शक के आधार पर फौजी राजेश टोप्पो से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि गांव के युवाओं ने ही असीम लकड़ा को मारकर फेंक दिया.
असीम लकड़ा की हत्या करने के बाद 25 अप्रैल को स्थानीय कोक नदी में पानी में गाड़ दिया था. पकड़ाने के डर से नदी में कम पानी होने के कारण दोबारा रणनीति बनाकर कोक नदी से उठाकर बन्झर स्थित डैम में मृतक के शरीर में दो बड़े पत्थर को तार से बांधकर फेंक दिया था.
बदले की भावना के तहत अपराध
पुलिस प्रशासन ने डैम से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. इसके साथ ही तीन लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में प्रशिक्षु दारोगा दीपक रोशन ने बताया कि यह घटना को बदले की भावना के तहत अंजाम दिया गया. पूर्व में राजेश तिग्गा के पुत्र की मृतक असीम लकड़ा ने हॉकी स्टिक से मारकर हत्या कर दी थी और मृतक दो माह पहले जेल से छूटकर आया था.