गुमलाःपुलिस ने दो अलग-अलग जगह के कुएं से दो युवकों का शव बरामद किया गया है. पहला युवक सिसई थाना क्षेत्र के कूचई टोली निवासी 42 वर्षीय लछू का शव उसके घर से कुछ दूर एक कुएं से बरामद किया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव में सरहुल के अगले दिन उत्सव का माहौल था. लछू ने देर शाम तक गांव में ही शराब का सेवन किया था, जिसके बाद से वह लापता था. वहीं आज सुबह उसका शव एक कुएं में तैरता हुआ पाया गया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में दो वाहनों की टक्कर,1 की मौत,सात घायल