गुमला: जिला के बसिया स्थित बाघमुंडा में डूबी तीसरी बच्ची का शव छठे दिन मिल गया है. स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों के सहयोग से ईशिका के शव को नदी से खोज निकाला गया. पिछले रविवार को नामकुम महुवा टोली से एक ही परिवार से 25 लोग बसिया बाघमुंडा में पिकनिक मनाने आए थे, जिसमें तीन बच्चे कोयल नदी की तेज धार में बह गए थे. दो बच्चे अंकित अर्पण एक्का और जयकांत एक्का के शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार को ही निकाल लिया गया लेकिन ईशिका का सुराग नहीं मिल पाया था.
ईशिका के शव की तलाश के लिए रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. तीन दिन के कड़ी मशक्कत के बाद भी जब बच्ची का सुराग नहीं मिला. थक हार कर एनडीआरएफ की टीम वापस चली गई, परिजनों ने हार नहीं मानी और लगातार स्थानीय गोताखोरों की मदद से ईशिका के शव की तलाश जारी थी. शुक्रवार को ईशिका के शव नदी से खोज निकाला.