झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सुकरा उरांव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक आवास, बेटी ने कहा- पिता के हत्यारों से लूंगी बदला - गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के चुमनु गांव

लातेहार में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद उनके आवास पहुंचाया गया. इनमें से सुकरा उरांव जो एएसआई के रैंक पर पदस्थापित थे, उनके पैतृक आवास चुमनु गांव पहुंचाया गया.

शहीद सुकरा उरांव (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 23, 2019, 4:37 PM IST

गुमला: लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के लुइकुईया मोड़ के पास नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में चार पुलिस के जवान शहीद हो गए थे. इनमें से एक सुकरा उरांव जो एएसआई के रैंक के थे, उनका पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक आवास गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के चुमनु गांव में लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. वहीं, एएसआई का पार्थिव शरीर देखकर गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शहीद जवान शंभू के पार्थिव शरीर का देर रात हुआ पोस्टमार्टम, हाई अलर्ट पर रांची पुलिस

शहीद की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की रात चंदवा थाने से फोन आया और चंदवा आने के लिए कहा गया, लेकिन रात होने के कारण वो नहीं जा पाए. शहीद की पत्नी ने बताया कि जब शनिवार सुबह 4:00 बजे चंदवा पहुंचे तो उन्होंने अपने पति का शव देखा. इस बात की उन्हें जरा भी जानकारी नहीं थी.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम ही करीब 7:30 बजे उनकी अपने पति सुकरा उरांव से अंतिम बार फोन पर बात हुई थी. वहीं, शहीद की बेटी ने सिसकते हुए कहा की पढ़ लिख कर ऑफिसर बनकर, वह अपने पिता की हत्या करने वालों से बदला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details