गुमलाः सदर थाना क्षेत्र के डुमरडीह महुआटोली निवासी चरवा उरांव की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी का शव एक कुएं से बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-रांची में महिला ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
महिला के पति चरवा ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 12:00 बजे के बाद से मंजू घर से गायब थी जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच शनिवार की देर शाम गांव में घर से दूर स्थित कुएं में एक शव होने की बात पता चली. दरअसल, पशु चराते हुए लौट रहे युवकों ने इसकी जानकारी दी.
इस सूचना पर पहुंचकर शव की शिनाख्त मंजू देवी के रूप में की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, महिला ने शरीर में किसी भी तरह की चोट नहीं होने की वजह से पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है.