झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में परिजनों को सौंपा गया प्रवासी मजदूर का शव, गोवा में काम के दौरान हुई थी मौत - gumla news

गुमला के प्रवासी मजदूर विजय प्रकाश कुजूर की गोवा में मौत के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों को स्थानीय अधिकारी ने सभी हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

dead body of a migrant laborer was handed over to relatives in Gumla.
गुमला में शव

By

Published : Jul 30, 2022, 11:24 AM IST

गुमला: राज्य के प्रवासी मजदूरों के साथ आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती है. कई मजदूर जो अपने परिवार की खुशी के लिए कमाने के लिए अपना घर बार छोड़कर बाहर जाते हैं लेकिन वापस उनका शव ही लौटता है. ऐसी ही एक और खबर गुमला के बसिया प्रखंड से आ रही है जहां के 3 मजदूरों की दूसरे राज्यों में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार इन मजदूरों में कारालोया गांव निवासी राजू महली की हरियाणा के पोकटा गांव में विजय प्रकाश कुजूर और प्रभु महली की गोवा में मौत हो गई. तीनों काम की तलाश में बाहर निकले थे.

ये भी पढ़ें:- बगोदर के मजदूर की दोहा कतर में मौत, सरकार से शव मंगवाने की गुहार

विजय प्रकाश कुजूर का शव पहुंचा गांव:पोकटा निवासी विजय प्रकाश कुजूर जिसकी मृत्यु गोवा में हो गई थी, उसके शव को उपायुक्त सुशांत गौरव के निर्देश पर श्रम अधीक्षक एतवारी महतो के प्रयास से रांची पहुंचा. जिसे बसिया बीडीओ रविंद्र गुप्ता द्वारा पोकटा गांव मंगवाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र गुप्ता की उपस्थिति में शव को उनके परिवार के सुपुर्द किया गया. मौके पर पहुंचे सरकारी अधिकारियों ने परिजनों को सभी प्रकार के संभव सरकारी लाभ जल्द देने का भरोसा दिया और तत्काल 50 किलो चावल उपलब्ध करवाया गया.

हरेक साल कई मजदूरों की होती है मौत: आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष काम की तलाश में अन्य राज्यों में जाने वाले मजदूरों की या तो सड़क हादसे में मौत हो जाती हैं या काम के दौरान ही किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. वहीं कई मजदूरों की बीमारी एवं लापरवाही के कारण भी मौत हो जाती हैं. मौत के बाद कई मजदूरों का शव भी घर तक नहीं पहुंच पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details