गुमला:चैनपुर थाना क्षेत्र के उकरा पहाड़ से पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है.