गुमलाःगुमला सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित उरांव छात्रावास के पास (Oraon Hostel Gumla) अर्ध निर्मित घर की झाड़ी से पुलिस ने बुधवार देर शाम एक युवक का सड़ा गला शव बरामद किया है. शव के विषय में आशंका जाहिर की जा रही है कि हत्या के बाद सच छिपाने के लिए जलाने की भी कोशिश की गई है. हालांकि शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
उरांव छात्रावास के पास शव मिला, नहीं हो सकी पहचान, जलाए जाने की आशंका - युवक की हत्या
गुमला के उरांव छात्रावास के पास से युवक का शव मिला (Oraon Hostel Gumla) है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा.
![उरांव छात्रावास के पास शव मिला, नहीं हो सकी पहचान, जलाए जाने की आशंका Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16883679-thumbnail-3x2-hatya.jpeg)
थाना प्रभारी विनोद कुमार और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने सड़ा गला शव मिलने की पुष्टि की है, लेकिन शव किसका है और हत्या कैसे हुई है. इस बारे में अभी पुलिस कुछ नहीं कह रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद और शिनाख्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
इधर आशंका जाहिर की जा रही है कि सदर प्रखंड के मड़वा निवासी नारायण साहू, जो सप्ताह पूर्व से लापता था. हो सकता है कि शव उसका हो. नारायण साहू के लापता होने के संबंध में तीन नवंबर को उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.