झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मिली लाश, हाई मास्ट से झूलता दिखा युवक का शव - परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला

गुमला शहर के बीचोबीच स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शनिवार सुबह को हाई मास्ट लाइट के टॉवर के सहारे युवक का शव झूलता मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Dead body found in Gumla Albert Ekka Stadium
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मिली लाश

By

Published : Mar 26, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 5:43 PM IST

गुमलाः शहर के बीचोबीच स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में शनिवार सुबह को हाई मास्ट लाइट के टॉवर के सहारे युवक का शव झूलता मिला. लोगों को घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे. इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. युवक की पहचान बड़ाइक मोहल्ले के रहने वाले रवि वर्मा (21 वर्ष) के रूप में की गई है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर यहां लटका दिया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

बता दें कि परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला शहर के बीच में स्थित है. इस स्टेडियम में रात 9:00 बजे तक खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. जबकि सुबह 3:00 बजे से प्रैक्टिस के लिए लोग आना भी शुरू कर देते हैं. शनिवार सुबह अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर लोग पहुंचे तो हाई मास्ट लाइट के टॉवर से 21 वर्षीय युवक लटका मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई. युवक बड़ाइक मोहल्ले का रहने वाला रवि वर्मा बताया जा रहा है. लोगों को आशंका है कि हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. हालांकि पुलिस हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 26, 2022, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details