गुमलाःजिले के 9 मजदूरों को तमिलनाडु स्थित एक धागा कंपनी में पिछले पांच दिनों से बंधक बनाकर रखने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद डीसी शिशिर कुमार ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को श्रम अधीक्षक की टीम को खोरा पतरा टोली के लिए रवाना कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. वहीं आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं डीसी ने क्षेत्र के बीडीओ को मनरेगा जैसे योजना के संचालन करने और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही है, जिससे रोजगार की तलाश में लोग पलायन न करे.
ये भी पढ़ेंः-गुमलाः भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, शराब को लेकर हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, जिले के खोरा पतरा टोली और बरगांव के मजदूर जिनमें 12 माह का एक बच्चा, 6 पुरूष, तीन महिलाएं रांची के एक दलाल के बहकावे में आ कर 8 दिन पहले गुमला से तमिलनाडु पहुंच एक धागा कंपनी में काम कर रहे है. जंहा दिन रात काम लिया गया. वहीं काम के दबाव से घबराये मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया. जिससे नाराज कंपनी प्रबंधन ने मोबाइल और आधार कार्ड जब्त कर एक कमरे में सभी मजदूरों को बंद कर कंपनी की ओर से कहा गया कि तुम लोग को झारखंड से यंहा लाने में 60 हजार से ज्यादा लगा है, पैसे दो तभी मुक्त किया जाएगा.