गुमला:जिले में दो महिलाओं से साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. साइबर ठग ने फोन कर महिलाओं को झांसे में लेकर उनका बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल मांगा और उनके बैंक खाते से हजारों रुपए की निकासी कर ली. ठगी की शिकार दोनों महिलाओं ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-Gumla News: 24 घंटे में तीन सुसाइड, डरा रहे गुमला में आत्महत्या के बढ़ते मामले!
आंगनबाड़ी सेविका के खाते से लगभग 33 हजार रुपए उड़ाएःपहला मामला गुमला थाना क्षेत्र की चेटर निवासी महिला मोनिका मिंज से साइबर ठगी का है. महिला आंगनबाड़ी सेविका हैं. महिला ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि रविवार को करीब 11:30 बजे उसे एक कॉल आया. सामने वाले व्यक्ति ने महिला के कार्यस्थल उसकी और उसके पुत्र की जन्मतिथि बता कर झांसे में लिया और उसके मोबाइल पर फोन पे डाउनलोड करा कर सात बार ओटीपी मांगा. इसके बाद साइबर ठग ने महिला को झांसे में लेकर उसके इंडियन बैंक के खाते से 32855 रुपए निकाल लिए. महिला जब मंगलवार को अपना बैंक अकाउंट चेक करने पहुंची तो उसके खाते में सिर्फ 100 रुपए ही बचे थे. इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है. महिला ने पुलिस को कॉल करने वाले शख्स का नंबर भी बताया है.
पुष्पा के बैंक खाते से साढ़े 19 हजार रुपए निकालेःवहीं दूसरा ठगी का मामला गुमला के लोहरदगा रोड चेटर निवासी महिला पुष्पा कुमारी का है. पुष्पा ने भी थाने में आवेदन देकर पुलिस से ठगी की शिकायत की है. पुलिस को दिए आवेदन में पुष्पा ने उल्लेख किया है कि मेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से अमित शमी नामक व्यक्ति ने गलत तरीके से 19500 रुपए निकाल लिए. महिला ने बताया कि भाभी की डिलीवरी का पैसा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से मुझे मिलने वाला था. वहीं अमित शमी नामक व्यक्ति अपने आपको आंगनबाड़ी का सदस्य बताकर मुझे फोन किया और मुझसे बैंक अकाउंट का डिटेल मांगा. इसके बाद उसने मेरे फोन पे पर पहले एक और उसके बाद दो रुपए भेजा. जिसके बाद उसने मुझे फोन पे पर नोटिफिकेशन भेजा. इसके बाद एक कोड मेरे मोबाइल पर आया. अमित शमी नाम के व्यक्ति ने उस कोड को भेजने के लिए कहा. कोड डालने के बाद यूपीआई पासवर्ड डालने बोला. जिसके बाद पुष्पा के अकांउट से कुल ₹19500 तीन किस्तों में खाते से निकाल लिए गए.