झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CRPF जवान ने प्रेमिका और उसके परिवार पर किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन से अधिक घायल - Rims refer for better treatment

गुमला सदर थाना क्षेत्र के चंदाली में बुधवार की देर शाम लसिया सिमडेगा निवासी सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा ने धारदार हथियार से प्रेमिका और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इस हमले में जवान के तथाकथित ससुर मनीष लोहरा, सास सोमरी देवी, प्रेमिका रुबीना देवी, साली रूबी कुमारी, अनीमा व अजय लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुमला
प्रेमिका सहित परिवार के आधा दर्जन लोगों को किया घायल

By

Published : Mar 4, 2021, 11:46 AM IST

गुमलाः गुमला सदर थाना क्षेत्र के चंदाली में बुधवार की देर शाम लसिया सिमडेगा निवासी सीआरपीएफ जवान नरेंद्र केरकेट्टा ने धारदार हथियार से प्रेमिका और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला किया. इस हमले में जवान के तथाकथित ससुर मनीष लोहरा, सास सोमरी देवी, प्रेमिका रुबीना देवी, साली रूबी कुमारी, अनीमा और अजय लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल ससुर मनीष लोहरा साहित चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो

घर ले जाने को लेकर प्रेमिका से शुरू हुआ विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से चंदाली निवासी रुबीना व लसिया निवासी नरेंद्र केरकेट्टा लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. सीआरपीएफ जवान प्रेमिका को अपने घर लसिया ले जाना चाहते थे. लेकिन प्रेमिका लसिया ने जाने से इंकार कर दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सीआरपीएफ जवान ने धारदार हथियार से प्रेमिका और उसके परिवार पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ेंःगुमला में लिव इन में रहने वाले 100 जोड़ों की कराई शादी, बच्चे बने माता-पिता के विवाह के गवाह

घटना की सूचना मिलते ही गुमला थानेदार मनोज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का बयान दर्ज किया. थानेदार ने बताया कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी.

चार वर्षों से रह रहा था लिव इन रिलेशन में

घायल रुबीना की बहन रूबी ने बताया कि जवान नरेंद्र पहले से शादीशुदा है. इसके बावजूद 4 वर्षों से रुबीना के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था. इसके साथ ही नरेंद्र अपने प्रेमिका का अश्लील फोटो मित्रों के बीच भी वायरल करता था, जिसकी जानकारी रुबीना को मिली. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा था. बुधवार को विवाद बढ़ जाने से नरेंद्र ने सभी लोगों पर हमला कर घायल कर दिया और खुद फरार हो गया. गुमला थाना में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी जवान की खोजबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details