झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, अपराधी फरार - गुमला में क्राइम न्यूज

गुमला में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

criminals shot dead a person in gumla
कलिंदर साहू

By

Published : Nov 14, 2020, 2:12 PM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना अंतर्गत 30 साल के कलिंदर साहू की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई. यह घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे की है. जब कलिंदर साहू अपने घर के बाहर स्थित पत्थर के बाउंड्री में बैठकर मोबाइल देख रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने कलिंदर के पीछे आकर सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही कलिंदर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली मारने वाला अपराधी फरार है.

देखें पूरी खबर

परिजनों के अनुसार तीन की संख्या में अपराधी आए थे. घटनास्थल से थोड़े कुछ ही दूर में स्थित विद्यालय में गांव के लगभग 30 से 40 की संख्या में लोग ताश खेल रहे थे लेकिन दीपावली त्योहार होने के कारण पटाखें की आवाज से गोली की आवाज पर किसी का ध्यान नहीं जा पाया. घटना के तुरंत बाद ही किसी की नजर पड़ी और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय बीडीओ समेत प्रशासन को घटना की जानकारी दी.

मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आया. इस संबंध में एसडीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि मृतक का स्थानीय कुछ लोगों से विवाद था. मृतक के परिवार वालों ने भी कुछ लोगों को चिन्हित किया हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है, जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े-हजारीबागः पटाखे बेचने में हो रहा नियमों का उल्लंघन, खुले में हो रही बिक्री

इधर, बसिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और हत्याकांड की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मृतक कलिंदर साहू के मां, पिता, बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक कलिंदर साहु अटल सेना का प्रखंड महामंत्री और ट्रेक्टर यूनियन का मीडिया प्रभारी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details