झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: पूर्व PLFI सदस्य पर उग्रवादियों ने 4 राउंड चलाई गोली! गंभीर हालत में रिम्स रेफर - Unknown criminals shooted a man

गुमला जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय के बीच चौक पर अज्ञात अपराधियों ने संजय सिंह नामक युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना उस दौरान घटी जब घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस गश्ती की गाड़ी खड़ी थी.

By

Published : Oct 14, 2019, 11:34 PM IST

गुमला: जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाके में एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना जिले के कामडारा प्रखंड मुख्यालय के बीच चौक पर घटी है. अज्ञात अपराधियों ने संजय सिंह नामक युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोग उसे घायल अवस्था में दुर्घटना स्थल से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया.


उग्रवादी संगठन पीएलएफआई कर सकती है यह घटना
बता दें कि संजय सिंह कामडारा थाना क्षेत्र के मुरुमकेला गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल शांति सेना में रहकर ठेकेदारी का काम करता था. बताया जाता है कि संजय पूर्व में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य था. बाद में वह संगठन छोड़ कर शांति सेना में शामिल हो गया था. इसी को लेकर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने संजय को अपने निशाने पर रखे हुए था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस घटना के पीछे उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का हाथ हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जानिए, क्यों आया रघुवर सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को गुस्सा


घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ी थी पुलिस गश्ती की गाड़ी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय अपराधियों ने संजय सिंह पर ताबड़ तोड़ चार गोलियां मारी, ठीक उसी समय घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस गश्ती की गाड़ी खड़ी थी. गाड़ी में पुलिसकर्मी भी सवार थे. लेकिन फिर भी पुलिस ने कुछ नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details