गुमला: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में संजय साहू नामक एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला भेजा था. फिलहाल वो खतरे से बाहर बाहर है.
कई मामलों में जेल जा चुके शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Criminals shoot person in gumla
गुमला में मंगलवार की देर शाम कुछ अपराधियों ने गांव के संजय साहू पर फायरिंग की जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. वहीं मामले में एसपी ने बताया की संजय साहू खुद अपराधिक प्रवृति का है, जो कई मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही है बढ़ोतरी, जिला प्रशासन ने कसी कमर
मामले में जिला एसपी ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी गांव में जिस संजय साहू को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल किया है वह खुद आपराधिक प्रवृत्ति का है. उसके ऊपर तीन अलग-अलग हत्या का मामला दर्ज है. दो बार वह जेल जा चुका है और अभी बेल पर जेल से बाहर है. एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस यह अनुसंधान कर रही है कि संजय साहू के कौन-कौन दुश्मन हैं और कौन उसे मारना चाहता है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने ने कहा कि संजय साहू ठेकेदारी का भी काम करता है और अपराधी भी है ऐसे में उस पर हमला करने की कई वजह हो सकती हैं जिसकी जांच की जा रही है.