गुमला: जिले के टैसेरा गांव में सोमवार को एक अपराधी की मॉब लिंचिंग कर दी गई. इस अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. मॉब लिंचिंग में मारे गए इस कुख्यात अपराधी का नाम संदीप तिर्की है, जो पूर्व में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सदस्य रह चुका है. फिलहाल, वह आपराधिक संगठन से जुड़कर काम कर रहा था. संदीप तिर्की पर हत्या, लेवी, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं.
मॉब लिंचिंग में मारा गया कुख्यात अपराधी संदीप तिर्की, लंबे समय से ढूंढ़ रही थी पुलिस
गुमला थाना के टैसेरा गांव में एक अपराधी की मॉब लिंचिंग कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
कुख्यात अपराधी संदीप तिर्की
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमला पुलिस भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और मारे गए अपराधी के शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस मामले पर गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मारे गए कुख्यात अपराधी संदीप तिर्की की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि संदीप तिर्की बसंत गोप नाम के अपराधी के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.
Last Updated : Sep 14, 2020, 2:31 PM IST