गुमला: जिले में एक अधेड़ महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गुमला शहर से सटे एक गांव में देर रात दो युवकों ने अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें:Crime News Giridih: नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, पंचायत में मामला रफा-दफा करने का प्रयास
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच में दो युवक घर में अकेली रह रही अधेड़ महिला के घर में घुसे. जिसके बाद दोनों युवकों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए. इसके बाद महिला ने अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सुबह होते ही अधेड़ महिला के परिवार वाले महिला को लेकर गुमला थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत थाने में दी है.
एक आरोपी पहले भी दुष्कर्म मामले में जा चुका है जेल: बताया जाता है कि आरोपी दोनों युवकों में से एक युवक जुलाई 2016 में पहले भी एक महिला से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. जिसके बाद वह डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया है. इसके बाद उसने फिर से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इधर, इस मामले में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है. आरोपी दोनों युवकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस कार्रवाई कर रही है.