झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व प्रमुख की पत्नी की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, डायन बिसाही के संदेह में महिला को काट डाला था - थाना प्रभारी कुंदन कुमार

गुमला पुलिस ने पूर्व प्रमुख की पत्नी की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में गांव के ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, डायन बिसाही के संदेह में आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी थी. Three accused arrested in murder case.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-November-2023/jhc-01-hatya-girftar-10058_01112023180843_0111f_1698842323_983.jpg
Three Accused Arrested In Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 10:43 PM IST

गुमलाः जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव में चार दिन पहले टांगी से गर्दन काट कर पूर्व प्रमुख की पत्नी की हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने अनुसंधान के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Gumla Crime News: गुमला में युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर ली जान

डायन बिसाही के आरोप में की गई थी महिला की हत्याःइस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र लाल ने विस्तार से जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि डायन-बिसाही के आरोप में पिछले 28 अक्टूबर 2023 को बिशुनपुर प्रखंड के महुआटोली की महिला बिहानी देवी की टांगी से गर्दन काट कर हत्या की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. जिसमें पुलिस को सफलता मिली है.

28 अक्टूबर को मृतका के पति के बयान पर हुई थी प्राथमिकीः हत्या के मामले में मृतका बिहानी देवी के पति जयमंगल उरांव के बयान पर बिशुनपुर थाना में 28 अक्टूबर 2023 को भादवी की धारा 302, 425 और 34 के तहत कांड संख्या 29 दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई थी.

गांव से ही तीन हत्यारोपी गिरफ्तारः मामले में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कांड का अनुसंधान करते हुए मामले में गांव के ही करमचंद उरांव, लोंगा निवासी जुगनू उरांव और महुआटोली निवासी अरविंद चीक बड़ाईक को गिरफ्तार किया है. हत्यारोपियों की निशानदेही पर गुमला पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में तीनों हत्यारोपियों ने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details