गुमला: जिले में एक बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी. पिटाई के बाद पिता जैसे ही जमीन पर गिरा बेटा वहां से भाग गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सहिया की मदद से घायल पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र की है.
यह भी पढ़ें:रांची में फायरिंग, खलारी में सीसीएलकर्मी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, गुरदरी थाना क्षेत्र के अंकुरी धाड़ टोली निवासी 60 वर्षीय बोलवा उरांव की हत्या उन्हीं के बेटे शर्मा उरांव (45) ने लाठी से पीट-पीटकर कर दी. घटना रविवार दोपहर 2:30 बजे की है. बताया जाता है कि बोलवा उरांव घर के सामने स्थित खेत में मकई की फसल छील रहे थे. तभी अचानक उनका बेटा शर्मा बांस का डंडा लेकर वहां आ गया और अपने पिता पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसके पिता जमीन पर गिर गये.
कुछ प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने बताया कि शर्मा हमारे सामने अपने पिता को पीट रहा था. इससे हम डर गए, जिसके कारण हम सामने नहीं आये. जब उसके पिता जमीन पर गिर पड़े तो वह भाग गया. जिसके बाद सहिया की मदद से हमने ममता वाहन को बुलाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी बेटा गिरफ्तार:इधर ग्रामीणों ने गुरदरी थाना प्रभारी सदानंद सिंह को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. देरी के कारण मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका, पोस्टमार्टम सोमवार की सुबह होगी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.