झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Gumla: गुमला में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से पिस्टल के बल पर एक लाख की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

गुमला में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार अपराधी ने छिनतई का विरोध करने पर कर्मचारी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया. वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-August-2023/jh-gum-02-1lakh-lutpat-pkg-jhc10058_01082023183507_0108f_1690895107_481.jpg
One Lakh Snatched From Finance Company Employee

By

Published : Aug 1, 2023, 8:53 PM IST

गुमला:गुमला में नकाबपोश अपराधी ने रिवाल्वर के बल पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपए की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के खटवा नदी डीपा से वसुआ जाने वाली रोड पर एक नकाबपोश अपराधी ने भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजीव कुमार पर पिस्टल के बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया और कलेक्शन के एक लाख रुपए, टैब, कागजात से भरा बैग और बाइक की चाबी छीन कर भाग गया.

ये भी पढ़ें-Murder In Gumla: गुमला में जमीन विवाद में भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को दी जानकारीःघटना के बाद घायल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजीव ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और घायल कर्मचारी और बाइक को थाना ले आई है. घायल संजीव का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि वह पलामू जिला के पांडो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुमला में लक्ष्मण नगर में किराए के मकान में रहता है और फाइनेंस कंपनी में काम करता है.

वसुआ रोड पर हुई वारदातःफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि वह मंगलवार को कंपनी का पैसा लेकर गुमला आ रहा था, तभी वसुआ रोड के समीप बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने उसे रोका और बैग छीनने लगा. जब कर्माचारी ने बैग देने से इनकार किया, तब अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाला और पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया. चोट लगने से वह गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा. इतने में अपराधी ने बाइक की चाबी और बैग लेकर अपनी बाइक से फरार हो गया. पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि बैग में कलेक्शन का एक लाख रुपए, एक टैब और कंपनी के कागजात थे. पुलिस पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details