झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Gumla: गुमला में जमीन विवाद में भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या की, जांच में जुटी पुलिस - आरोपियों ने थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया

गुमला में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जमीन विवाद में भतीजे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर टांगी से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-August-2023/jh-gum-01-bridh-htya-pkg-jhc10058_01082023170915_0108f_1690889955_206.jpg
Nephew killed Uncle By Sharp Weapon

By

Published : Aug 1, 2023, 6:16 PM IST

गुमला: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बरिसा कुंबाटोली गांव में मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान एडवट पन्ना (70) के रूप में की गई है. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान लिया और ग्रामीणों से पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: शराबी पति ने ली पत्नी की जान, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

एडवट का दो वर्षों से भतीजे के साथ चल रहा था जमीन विवादः जानकारी के अनुसार हत्यारोपी मृतक एडवट का भतीजा है. जानकारी के अनुसार एडवट भतीजे को जमीन का खतियान नहीं दे रहा था. इस कारण आरोपी के मन में उसके प्रति काफी गुस्सा था. पुलिस की जांच में पता चला है कि एडवट पन्ना का पिछले दो वर्षों से जमीन को लेकर भतीजा से विवाद भी चल रहा था. कई बार दोनों में जमीन को लेकर झगड़ा भी हुआ था.

आरोपियों ने थाना पहुंच कर किया सरेंडरः घटना के विषय में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर घर के सभी सदस्य खेत में काम करने के लिए गए थे. एडवर्ड घर पर अकेला था. इसी का फायदा उठाते हुए हत्यारोपी मंगल उरांव, बिरिया उरांव और पुनई उरांव ने घर में घुसकर टांगी से वार कर एडवट की हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details