गोड्डाः जिला के ललमटिया में डोजर ऑपरेटर पर लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
गोड्डा जिला में ललमटिया थाना क्षेत्र के बसडीहा खनन इलाके में डोजर ऑपरेटर पर एक आदिवासी लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पीड़िता द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को देने पर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक ईसीएल में कार्यरत एक डोजर ऑपरेटर ने ललमटिया थाना क्षेत्र के बसडीहा खनन क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
युवती ने बताया कि घर की बकरी गुम हो जाने के बाद वो खदान के नजदीक अपनी बकरी को ढूंढने के लिए गई थी. इसी दौरान खदान में कार्यरत डोजर ऑपरेटर ने उसके छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश की. किसी तरह से वो वहां से भाग कर घर आने लगी तो उसने धमकी देकर बोलने लगा कि घर में किसी को ये बात नहीं बताना नहीं तो जान से मार दूंगा. इसके बाद युवती वहां से भागकर घर पहुंची और इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.