झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई विवाहित महिला, लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई - पिकेट प्रभारी मनोरंजन सिंह

गुमला में एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों की चंगुल से मुक्त कराकर थाना ले आयी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-August-2023/jh-gum-01-premi-jora-pkg-jhc10058_17082023211016_1708f_1692286816_1040.jpg
Married Woman Caught In Objectionable Position

By

Published : Aug 18, 2023, 2:04 PM IST

गुमला:जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को ग्रामीणों ने एक शादीशुदा महिला को दूसरे गांव के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद दोनों की पहले जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों को रस्सी के सहारे बिजली के पोल से घंटों बांधकर रखा. इसकी जानकारी मिलने पर कोटाम पुलिस पिकेट मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: बच्चा नहीं होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल

महिला ने पति के जाते ही ससुराल में प्रेमी को बुलायाः इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति बाहर कमाने के लिए गया है. इसी दौरान महिला ने ससुराल में दूसरे गांव के एक युवक को बुला लिया. साथ ही ससुराल में उसे चोरी-छिपे दूसरे घर ले जाकर अंदर घुसा कर दरवाजा बंद कर लिया. कमरे के अंदर दोनों रंगरेलियां मना रहे थे.

ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाःवहीं इस बात की भनक मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने पहले दोनों से कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन डर के मारे दोनों ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद ग्रामीण दरवाजा तोड़कर जब अंदर घुसे तो स्थिति देख दंग रह गए. दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को कमरे से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने दोनों की जमकर की पिटाईःइसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. फिर दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर पूछताछ की. जिसमें युवक ने महिला को अपनी प्रेमिका बताया. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने दोनों की पुनः पिटाई की. इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना कोटाम पुलिस पिकेट को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों को कब्जे में लेकर भीड़ से निकालकर अपने साथ थाना ले गई.

ग्रामीण दोनों की शादी कराने की बात कह रहे थेःग्रामीण दोनों की शादी कराने की बात कह रहे थे, लेकिन इसके लिए महिला को पहले पति से तलाक लेना पड़ता. इधर, पूरे मामले को लेकर खबर लिखे जाने तक पिकेट में किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी और ना ही कोई आवेदन दिया गया. हालांकि घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. वहीं गुरुवार देर शाम तक पिकेट के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी.

पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ के लिए पिकेट बुलायाःपुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए पिकेट बुलाया था. इस मामले पर अंजुमन के लोगों से भी मशवरा लिया जा रहा है, ताकि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में पिकेट प्रभारी मनोरंजन सिंह ने कहा कि एक युवक और महिला को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. दोनों को भीड़ से मुक्त कराकर थाना लाया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है. घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. पुलिस अपने स्तर से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details