गुमला:तीन नाबालिग लड़कियों को बड़े शहरों में काम दिलाने का प्रलोभन देकर बेचने का मामला गुमला में प्रकाश में आया है. हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर गुमला ले आयी है. पुलिस ने बताया कि गुमला सदर थाना क्षेत्र निवासी तीन नाबालिग लड़कियों को दलालों के द्वारा काम दिलाने का सब्जबाग दिखाकर दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया था.
ये भी पढ़ें-मां ने घोंटा ममता का गला, नवजात को तालाब में फेंक मार डाला
परिजनों ने थाना में दर्ज कराई थी प्राथमिकीःघटना के बाद नाबालिग लड़कियों के परिजनों ने मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. गुमला के अहतु थाना की पुलिस ने दिल्ली पुलिस और अपने गुप्तचरों की मदद से दलालों की निशानदेही पर तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस मामले पर गुमला अहतु थाना प्रभारी आकाश पांडेय ने बताया है कि अहतु थाना के कांड संख्या 05/2023 दिनांक 03/10/23 दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए पहले पुलिस ने अभियुक्त ग्राम बिरकेरा निवासी झड़ी लोहरा और कोलांबी बरटोली निवासी शांति टाना भगत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया है.
गुमला में लंबे समय से चल रहा मानव तस्करी का खेलः गौरतलब हो कि गुमला में मानव तस्करी का खेल लंबे समय से चल रहा था. दलाल बड़े शहरों में काम दिलाने का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं और बड़े शहरों में ले जाकर बेच देते हैं. जहां उनका आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाता है. कई बार पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते ही लड़कियों को रेस्क्यू किया है.