झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Gumla: गुमला में अपहृत नाबालिग लड़की रांची से सकुशल बरामद, अपहरण के मामले में नागपुरी कलाकार गिरफ्तार

गुमला से अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने रांची से सकुशल बरामद कर लिया है. लड़की का अपहरण एक नागपुरी कलाकार ने किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By

Published : Aug 9, 2023, 9:58 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/09-August-2023/jh-gum-01-chatra-aphran-pkg-jhc10058_09082023192238_0908f_1691589158_244.jpg
Gumla Police Recovered Kidnapped Minor Girl

गुमला:गुमला पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की गुत्थी सुलाझी ली है. पुलिस ने मामले में छात्रा को रांची से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कुछ दिन पूर्व आरोपी ने नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था. मामले में लड़की के पिता ने रायडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

ये भी पढ़ें-गुमला में बाल मजदूरीः स्कूली छात्राओं से उठावाए गये अनाज के बोरे, मामले की जांच तेज

लड़की के पिता ने रायडीह थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकीः गुमला के रायडीह थाना कांड संख्या 28/2023 के नामजद अभियुक्त रायडीह प्रखंड की केमटे पंचायत के लाटू गांव निवासी महादेव विश्वकर्मा पर लड़की के पिता ने पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में लड़की के पिता की बात सच निकली और पुलिस ने आरोपी को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के जोराग तेतरी गांव से गिरफ्तार कर लिया और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया.

नागपुरी गायक ने किया था लड़की का अपहरणःबताया जाता है कि आरोपी महादेव विश्वकर्मा नागपुरी गायक सह मांदर वादक है. उसने नाबालिक छात्रा को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को गुमला जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.

लड़की का मेडिकल जांच करा परिजनों को सौंपा, आरोपी को भेजा जेलः थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर बाल मुकुंद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को रांची से धर दोबोचा. आरोपी ने लड़की को रांची स्थित अपने रिश्तेदार के घर में छिपाकर रखा था. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल जांच कराने के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details