गुमला: जिले बिशनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली पहाड़ की तराई स्थित झाड़ी से बुधवार को एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सबसे पहले जंगल गए ग्रामीणों की नजर दोनों शवों पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बिशनपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान, आपसी विवाद बनी कत्ल की वजह
दोनों युवक लोहरदगा के थे निवासी, चार दिनों से थे लापताःपुलिस ने मृतक युवकों की पहचान लोहरदगा जिला के भंडारा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर (35) और सुख सागर साहू के रूप में हुई है. इस संबंध में बिशुनपुर के थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों युवक रविवार को अपने घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे. दोनों युवकों के परिजनों ने युवकों की काफी खोजबीन के बाद लोहरदगा के भंडरा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इधर, बुधवार सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पास झाड़ी में दो युवकों के शव पड़ा है. इसके बाद गुमला पुलिस ने लोहरदगा के भंडारा थाना को सूचित किया. जिसके बाद भंडारा थाना प्रभारी गौतम कुमार परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के भाई तुलसी ठाकुर और बेटे प्रदीप साहू ने शव की पहचान की.