झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में भाकपा माओवादियों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या - Maoists killed businessman

गुमला में भाकपा माओवादियों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Oct 5, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 6:37 PM IST

17:19 October 05

गुमला में भाकपा माओवादियों ने व्यापारी की गोली मारकर की हत्या

वीडियो में देखें पूरी खबर

गुमला: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोरंबा गांव में भाकपा माओवादी के दस्ते ने बृजमोहन सिंह नामक एक शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गांव में हुई दिनदहाड़े हत्या के बाद दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी पर पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले आई. परिजनों के मुताबिक, बृजमोहन अपनी दुकान पर था. दोपहर को एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो नक्सली आए और बृजमोहन की गोली मारकर हत्या कर दी. 

परिजनों के मुताबिक, बृजमोहन अपनी दुकान पर था. दोपहर को एक मोटरसाइकिल में सवार होकर दो नक्सली आए और बृजमोहन की गोली मारकर हत्या कर दी. गुमला में भाकपा माओवादी के बड़े-बड़े नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने और पुलिस, सीआरपीएफ के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के बाद नक्सली बैकफुट पर चले गए थे. मगर शनिवापर को दिनदहाड़े जिस तरह से नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करके अपनी दस्तक दे दी है.

ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी ने बताया कि आज दोपहर उसके पति घर से दूर सड़क किनारे अपनी दुकान में थे. इस दौरान दोपहर में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जब वो दौड़ के दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि उसके पति की भाकपा माओवादियों के नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. वहां पहुंचने के बाद माओवादियों ने उन्हें वहां से भाग जाने को कहा. माओवादियों ने परिजनों से कहा कि नहीं भागोगे तो सभी को गोली मार देंगे. मृतक की पत्नी ने बताया कि भाकपा माओवादियों के कमांडर बुद्धेश्वर उरांव और एक अन्य नक्सली ने हत्या की है. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2019, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details