झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में भाकपा माओवादी के एक सदस्य गिरफ्तार, 27 वाहनों को जलाने की घटना में था शामिल - गुमला पुलिस

गुमला में भाकपा माओवादी के एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम संतोष असुर है, जो तेदार डूमर पाट का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 27 वाहनों को जलाने की घटना का मुख्य आरोपी है.

CPI Maoist member arrested in Gumla
गुमला में भाकपा माओवादी के एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2022, 10:44 PM IST

गुमलाः गुदरी थाना क्षेत्र के कुंजाम माइंस में 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना में शामिल भाकपा माओवादी के एक सदस्य को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम संतोष असुर है, जो तेदार डूमर पाट के रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंःनक्सलियों का एरिया कमांडर मनोज नगेसिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी जब्त

कुजाम माइंस में 27 वाहनों को भाकपा माओवादी ने आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में गुरदरी थाना में केस संख्या 1/22 दर्ज किया गया. गुदरी थाने की पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य सहयोगी बुधराम उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब मुख्य आरोपी संतोष असुर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जिसे शनिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताच की गई. इसमें नक्सली ने बताया कि पिछले पांच सालों से भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता के साथ काम कर रहे हैं.

गुदरी थाने के इंस्पेक्टर श्याम मंडल ने बताया कि नक्सलियों ने आठ जनवरी की रात 27 गाड़ियों को जला दिया था. इस घटना में बुधराम उरांव पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अब नक्सली संतोष को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि ये पुलिस की गतिविधियों और पुलिस की रेकी का भी काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details