गुमला: जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में कुसुम के पेड़ में लगे हुए लाख छुड़ाने को लेकर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. पालकोट थाना क्षेत्र के बाजरा गांव में एक दंपती की उसी के रिश्तेदार ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:गुमला में ग्रामीण पर भालुओं ने किया हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पालकोट थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि आज दिन में सूचना मिली थी कि एक दंपती की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है, जिसके बाद सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचे हैं, जहां राजू खड़िया और उसकी पत्नी आशा देवी की हत्या उसके घर के आंगन में बीती रात की गई है. उन्होंने बताया कि रिश्ते में चचेरे भाई लियुस खड़िया पर आरोप है कि उसी ने सोने के दौरान धारदार हथियार से दंपती की हत्या की है.
पहले भी दी थी आरोपी ने धमकी:मामले का बारे में बताया जा रहा है कि घटना का कारण जमीन विवाद है. बताया जा रहा है कि 10 मई को बस्ती में कुसुम के पेड़ में लगे हुए लाख को छुड़ाने को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था. इस विवाद में आरोपी लियुस खड़िया ने टांगी दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने खून लगा टांगी के साथ शाम पांच के आसपास आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी लियुस खड़िया ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.