गुमला: जिले में बेमौसम बारिश ने लोगों को अपने घरों में कैद कर रखा है. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क में भीड़ भी कम रही. जितने लोग घरों से निकले वो भी अपने साथ छतरी लेकर निकले और बारिश से अपना बचाव करते दिखे. दिनभर बादल और बारिश के कारण दोपहर में शाम जैसा नजारा था. सर्दी के मौसम में बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-पलामू में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, औने पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर किसान
गुमला में बुधवार को भी दिनभर बारिश हुई थी जिसके कारण लोग नए साल के मौके पर कहीं बाहर नहीं जा सके और दिन भर अपने घरों में ही दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी.
सर्दी के मौसम में बारिश के कारण बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के जाने-माने डॉक्टर केके मिश्रा ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचें. उन्होंने बताया कि इस मौसम में सर्दी, बुखार, पेट दर्द मामूली बात है मगर बेहतर होगा जिनका बाहर कहीं काम नहीं है, वह बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा से ज्यादा अलाव जलाकर ठंड से खुद को बचाए रखें.