झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सर्दी के मौसम में बारिश ने बढ़ायी लोगों की परेशानी, जानिए क्या है डॉक्टरों की सलाह - cold in Gumla

गुमला में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को घर में दुबक कर रहने को मजूबर कर दिया है. बारिश की वजह से वातावरण में ठंड बढ़ गई है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस मौके पर डॉक्टर केके मिश्रा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

constant rainning in gumla
गुमला में बारिश

By

Published : Jan 2, 2020, 7:25 PM IST

गुमला: जिले में बेमौसम बारिश ने लोगों को अपने घरों में कैद कर रखा है. सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क में भीड़ भी कम रही. जितने लोग घरों से निकले वो भी अपने साथ छतरी लेकर निकले और बारिश से अपना बचाव करते दिखे. दिनभर बादल और बारिश के कारण दोपहर में शाम जैसा नजारा था. सर्दी के मौसम में बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, औने पौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर किसान

गुमला में बुधवार को भी दिनभर बारिश हुई थी जिसके कारण लोग नए साल के मौके पर कहीं बाहर नहीं जा सके और दिन भर अपने घरों में ही दुबके रहे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी.

सर्दी के मौसम में बारिश के कारण बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले के जाने-माने डॉक्टर केके मिश्रा ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज ठंड से ज्यादा से ज्यादा बचें. उन्होंने बताया कि इस मौसम में सर्दी, बुखार, पेट दर्द मामूली बात है मगर बेहतर होगा जिनका बाहर कहीं काम नहीं है, वह बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें और ज्यादा से ज्यादा अलाव जलाकर ठंड से खुद को बचाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details