गुमला: लोकसभा चुनाव प्रचार में सभी दल रेस हैं. जमकर बयानबाजी हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप के चक्कर में नेताओं के जुबान भी खूब फिसल रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गुमला में जहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास अभद्र टिप्पणी कर गए.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सदर थाना क्षेत्र में भाजपा की एक चुनावी सभा आयोजित की गई. इस चुनावी सभा में गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, स्थानीय सांसद सह भाजपा के उम्मीदवार सुदर्शन भगत और सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. सभा में महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति अधिक थी.
वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया. अपनी उपलब्धियां गिनाईं. इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार को विजय दिलाने का आह्वान किया.
उन्होंने सभा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस का उम्मीदवार सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण विधेयक का विरोध कर रहा है. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी आती है तो यह विधेयक समाप्त कर दिया जाएगा. जबकि भाजपा सरकार ने शोषित, दलित, आदिवासियों के साथ-साथ कई लोगों का जबरन विदेशी ताकतों के द्वारा धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए ही विधेयक लाया है. लेकिन जिस तरह से कांग्रेस में उम्मीद्वार ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है. इसको लेकर आप उन्हें भाजपा के उम्मीदवार को जीत दिलाकर सही जवाब दें. उन्होंने जबरन धर्मांतरण कराने वाले लोगों को होटवार जेल भेजने की बात कही.