गुमलाः जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. लाभुकों के बीच करोड़ों की परसंपत्ति का वितरण भी किया.
मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से छापर टोली पहुंचे. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद स्वागत कार्यक्रम हुए. इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शिविर का उद्देश्य है गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार पहुंचे. ग्रामीणों को लाभ पहुंचाए. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व हमने घोषणी की थी कि सरकार बनेगी तो दिल्ली, रांची नहीं गांव गांव और पंचायत में खुद से सरकार पहुंच कर लोगों को लाभ देगी. उसी वादे को सरकार पूरा कर रही है.
उन्होंने कहा कि देश का सबसे पिछड़ा राज्य झारखंड है, जहां 80% गरीब गांव में रहते हैं. बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने आज तक सीओ, बीडीओ को नहीं देखा है और ना जानते हैं. इस वजह से दलाल बिचोलिया के चक्कर में फंस जाते हैं. इसलिए आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव गांव में सरकार पहुंच कर लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित कर रही है.
वहीं इस मौके आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था. मौके पर कंबल, सावित्री बाई फुले, पेंशन प्रमाण पत्र, धोती साड़ी, छात्राओं को साइकल के लिए चेक, बिरसा सिंचाई कूप, फूलो झानो सहित लगभग 200 करोड़ के परिसंपति का वितरण किया गया ओर कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया गया. वहीं इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिग्गा सुसारण होरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.