गुमला: जिला मुख्यालय स्थित पुग्गु एरोड्रम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren in Gumla khatiyani johar yatra) और मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुए. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी मूलवासियों के हितों में कड़े निर्णय के साथ आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़े:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला दौरा, खतियानी जोहार यात्रा में होंगे शामिल
सीएम सोरेन ने कहा कि जब लोगों ने भारत की आजादी का सपना भी नहीं देखा था. तब से लोग राज्य का सपना देख रहे थे. यहां शोषण चरम पर था, पर कोई हिम्मत नहीं करता था आवाज उठाने की. यहां खेतों में धान कोई और लगाता था उसे काटता कोई और था. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड के हमारे पूर्वजों ने लड़ना सिखाया है. राज्य बने आज 22 साल हो गए, लेकिन 20 सालों तक राज्य का शोषण करने वालों के हाथों में सत्ता चला गया था. लेकिन अब आप की सरकार है. आज आपको किसी भी सरकारी कार्य को लेकर ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है, सरकारी अधिकारियों को आपके पंचायतों में भेजकर आपके कामों को कराया जा रहा है. जरूरत पड़ रही है तो जिला स्तर से लेकर सचिव और मुख्य सचिव तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में पहुंच रही है.
उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वादा किया है उसे जमीन पर उतार है. हमारी सरकार ने 1932 खतियान, ओबीसी को 27% आरक्षण और सरना कोड लागू करने के लिए कैबिनेट में पास किया और अब इसे केंद्र सरकार को भेज दिया है. अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इसे कब पारित करती है. कार्यक्रम के उपरांत मीडिया ने सवाल किया कि आपने पिछले दिनों गढ़वा जिले में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा के दौरान यह बयान दिया था कि अब पशु तस्करी पर पुलिस कारवाई नहीं करेगी. इस पर सीएम ने कहा कि मीडिया ने गलत खबर छापा है.
गुमला खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक जिंगा सुसारन होरो, विधायक भूषण तिर्की, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैतु उरांव,राजद जिलाध्यक्ष योगेन्द्र साहु समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष और झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता शिरकत किए.
जोहार यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड राज्य झारखंड मुक्ति मोर्चा की देन है. बरसो संघर्ष के बाद झारखंड राज्य मिला है. राज्य गठन के बाद झारखंड में बीजेपी की सरकार थी. विपक्षियों से सत्ता हासिल करने में 20 साल लग गए. 20 साल के बाद झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की सरकार है.
उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों को सशक्त और आर्थिक संरचना से विकसित करने के लिए राज्य की सरकार विभिन्न माध्यमों से कार्य कर रही है. किसान और मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से किसान और गांव के लोग रोजगार प्राप्त कर बेहतर जिंदगी जी सकते हैं.
उन्होंने कहा है कि श्रम विभाग के माध्यम से किसान मजदूरों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके तहत किसान मजदूर योजना का लाभ उठाएं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकलापों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने ट्रेन, हवाई अड्डों को बेचने का कार्य कर रही है. जिसके कारण आज प्लेटफार्म का टिकट भी उच्चे मूल्य पर मिल रहे हैं.
केंद्र की भाजपा सरकार ने गरीबों के जेब काटने का काम किया है. ट्रेन की टिकट अभी ऊंचे मूल्य पर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. पहले लगभग 400 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो रहे थे. लेकिन आज बाजार मूल्य करीब 1100 या 1200 तक हो गई है. उन्होंने गरीबों को मिल रहे मुफ्त अनाज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह गरीबों के हित के लिए ठीक नहीं है.