झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident in Gumla: हाईवे पर खड़ी यात्री बस को चेचिस ट्रक ने मारी टक्कर, खलासी की मौत

गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र में एक खड़ी यात्री बस में चेचिस ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में जहां बस खलासी की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया

Accident in Gumla
Accident in Gumla

By

Published : May 20, 2022, 10:41 AM IST

गुमला:जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई है, जहां एक खड़ी यात्री बस में चेचिस ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में यात्री बस के खलासी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना गुरुवार को पोकला बाजार टांड़ और कोंडेकेरा बगीचा टोली स्थित स्टेट हाइवे पर घटी. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची सिमडेगा मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें:Accident on KMP : एक्सप्रेस-वे के किनारे सो रहे 14 मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत, 11 घायल

ऐसे हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक, रांची से चलकर बानो जा रही आरोशी बस (JH01BC-0577) पोकला बाजार टांड़ पार करने के बाद कुदा स्कूल के सामने सवारी उतारने के लिये खड़ी हुई थी. इसी बीच बस का खलासी अरुण साहु बस के पीछे डिक्की को खोल सवारी का सामान उतार रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही चेचिस ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी. चेचिस की टक्कर से बस करीब 20 फीट आगे बढ़ गयी और घटनास्थल पर खलासी की मौत हो गयी. खलासी की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है, वह सिमडेगा के बनो थाना क्षेत्र का रहने वाला है.


पुलिस की कार्रवाई: घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. हादसा और सड़क जाम की सूचना पर कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, कुरकुरा थाना प्रभारी शारिक अली समेत दोनों थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया और तत्काल बस के मालिक से मृत खलासी के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के तौर पर पांच हजार रूपए दिलवाया. उसके बाद सड़क जाम खुलवा कर यातायात को सामान्य कराया गया. कामडारा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया और हादसे के शिकार दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. साथ ही चेचिस ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details