गुमला: विधानसभा आम निर्वाचन 2019 का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें गुमला जिला से सिसई, विशुनपुर और गुमला तीनों विधानसभा से जेएमएम के उम्मीदवार विजयी हुए हैं. इस बार के चुनाव में जिले की सभी सीटों से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. खासकर सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा के उम्मीदवार विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव थे, उन्हें भी करारी शिकस्त मिली है. इधर जिले से भाजपा को क्लीनस्वीप करने के बाद जेएमएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.
चमरा लिंडा ने अशोक उरांव को हराया
जिले के विशुनपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अशोक उरांव को 63345 वोट मिले. जेएमएम के उम्मीदवार चमरा लिंडा को 80668 वोट मिले. इस विधानसभा से चमरा लिंडा 17323 मतों से विजयी हुए हैं.
भूषण तिर्की ने मिसिर कुजूर को हराया
वहीं, गुमला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 67130 वोट मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार मिशिर कुजूर को 59537 वोट मिले हैं. यहां से जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की 7593 वोटों से विजयी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-जीत के बाद बाबूलाल ने कहा, सरकार अच्छा काम करेगी तो करेंगे सहयोग, गलत कामों का होगा विरोध
जिग्गा सुसारण होरो से हारे दिनेश उरांव
जबकि हॉट सीट के रूप देखा जा रहा सिसई विधानसभा क्षेत्र जहां से सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव चुनावी मैदान में उम्मीदवार थे. उन्हें 55151 वोट मिले. जबकि जेएमएम के प्रत्याशी जिग्गा सुसारण होरो को 93591 वोट मिले. इस विधानसभा से विधानसभा स्पीकर डॉ दिनेश उरांव 38440 वोटों से हार गए.