गुमला: आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पचास हजार से एक लाख जनसंख्या वाले नगर निकायों में गुमला नगर परिषद ने पूर्वी भारत जोन में 7वां रैंक हासिल किया है, जबकि झारखंड में यह पहले पायदान पर है. गुमला नगर परिषद की यह उपलब्धि गुमलावासियों के लिए हर्ष का विषय होते हुए भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है.
लोगों को आवागमण करने में हो रही समस्या
गुमला शहर के बीचों बीच महावीर चौक पर पिछले छह महीने से अधिक समय से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसकी सुध न तो नगर परिषद के अधिकारी ले रहे हैं और न ही जिला प्रशासन के अधिकारी. इतना ही नहीं इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि भी मौन हैं. ऐसे में गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जनता की आम समस्याओं को लेकर विरोध जताते हुए सोमवार को सड़क पर बहते पानी में सांकेतिक रूप से नौका चलाया इसके साथ ही बंसी से मछली भी मारे.
ये भी पढ़ें-गिरिडीहः लंगूर की शव यात्रा, गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार