गुमला: जिला में चोरों का नया गैंग सक्रिय है. जो वैसे लोगों की रेकी करता है जो पैसे निकालकर बैंक से निकलते हैं. रेकी करने के दौरान ये चोर मौका देखकर लोगों के बैंक से निकाले गए पैसों से बरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं. गुमला में एक सप्ताह के भीतर इस तरह की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया. दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के कपड़े और हुलिये एक जैसे हैं. दोनों जगह के चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
इसे भी पढ़ें:दुकान में चोर का लाइव डांस, चोरी करने की खुशी में लगाए ठुमके
चोरी की पहली वारदात: पहली घटना गुमला जिला के बसिया थाना अंतर्गत कोनबीर की है, जहां पिछले 21 अप्रैल को केमताटोली निवासी सालिक साहू स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपए लेकर जा रहे थे. इस दौरान वे कोनबीर स्थित एक दुकान में कुछ खरीदने के लिए गए. जैसे ही वे दुकान के अंदर गए, एक युवक वहां पहुंचा और डिक्की में चाभी लगा कर उसे खोला और पैसों से भरा बैग लेकर अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चोरी की दूसरी वारदात: दूसरी घटना में जिले के पालकोट बघिमा निवासी नंदलाल साहू को निशाना बनाया गया. नंदलाल साहू 26 अप्रैल को अपने बेटे की शादी के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा गुमला शाखा से 97 हजार की निकासी कर खाना खाने के लिए गुमला स्थित होटल विकास में रुके थे. तभी ठीक उसके पीछे एक अपराधी बैठा हुआ था. अपराधी ने नंदलाल साहू के पास से धीरे से पैसों से भरा बैग लिया और अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया. चोरी की यह वारदात भी होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
चोरी की ये दोनों वारदात की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गई. जब चोरी करते अपराधियों का हुलिया और कपड़े देखे गए तो पुलिस भी सकते में आ गई क्योंकि दोनों घटनाओं में युवक का हुलिया और कपड़ा एक ही है. वहीं दोनों घटनाएं भी गुमला की है. दोनों घटनास्थल की दूरी लगभग 50 किलोमीटर की है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले यह युवक शातिर चोर गिरोह से हैं और इसके साथ और भी कई युवक शामिल हैं.