झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की मार झेल रहे मवेशी, छात्रों ने खिलाया चारा - cattle facing problem due to lockdown in gumla

कोरोना लॉकडाउन के कारण सड़कों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों को भी सामना करना पड़ रहा है. लवारिस मवेशियों चारा और पानी के लिए भटक रहें है. वहीं, गुमला के पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने मवेशियों के लिए चारा और पानी उपलब्ध कराया.

cattle facing problem due to lockdown in gumla
मवेशियों को खिलाया चारा और पानी

By

Published : Apr 2, 2020, 6:33 PM IST

गुमला: लॉकडाउन की वजह से सभी लोग अपने अपने घरों में बंद हैं. सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है, साथ ही होटल भी बंद है. जिसकी वजह से सड़कों पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों के सामने भोजन और पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. लावारिस मवेशी भोजन और पानी की तलाश में इधर-उधर भटकने लगे हैं. धीरे-धीरे मौसम में बदलाव हो रहा है तापमान बढ़ने की वजह से पीने के पानी की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है.

एसे में सड़कों में लावारिस मवेशियों के भूखे और प्यासे भटकता देख गुमला जिला मुख्यालय में युवाओं की एक टीम जिसमें पूर्व छात्र परिषद के सदस्य शामिल हैं. उन्होंने मवेशियों के लिए शहर के कई स्थानों पर चारा और पानी की व्यवस्था करते हुए उपलब्ध कराया है. इसको लेकर आज छात्र परिषद के सदस्यों ने जिला के उप विकास आयुक्त के हाथों लावारिस मवेशियों को चारा और पानी पिलाया. इसके साथ ही जिला प्रशासन की पहल के बाद आज लगातार दूसरे दिन गुमला के पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों ने दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया.

ये भी देखें-कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन, मनोचिकित्सक से जानिए घरों में बंद लोगों की मनोदशा

शहरी क्षेत्र के अलावा करौंदी, उर्मी, डुमरडीह गांव में जाकर गरीबों, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री के अलावे चुड़ा-गुड़ का वितरण किया. भोजन वितरण के दूसरे दिन लगभग वैसे लोग जो मानसिक रूप से विक्षिप्त, असहाय और लॉकडाउन में फस गए हैं, उनको खाद्य सामग्री दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details